logo

एसटीएफ लुधियाना ने करोड़ों की कीमत की 1 किलो 950 ग्राम हेरोइन समेत एक्टिवा सवार दो तस्करों को दबोचा

नशे के खिलाफ लुधियाना रेंज की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लुधियाना रेंज के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई तले पुलिस पार्टी ने दो तस्कर युवकों को करोड़ों की कीमत की 1 किलो 950 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ सोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जानकारी में आरोपियों की पहचान बताते एआईजी एसटीएफ लुधियाना रेंज स्नेहदीप शर्मा ने बताया हेरोइन की हैवी रिकवरी सहित गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान मोहल्ला शिवपुरी गली नंबर 2 के रहने वाले कपिल कुमार (35) और मौहल्ला सरदार नगर गली नंबर 6 के रहने वाले वरुण कुमार उर्फ विणू (38) के रूप में है। एसटीएफ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के मुताबिक आरोपी शिवपुरी के शमशान घाट के पास चैरी रंग की एक्टिवा पर हेरोइन की सप्लाई देने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर डीएसपी सतविंदर सिंह की उपस्थिति में जब तालाशी ली गई तो एक्टिवा की डिक्की से हेरोइन की खेप मिली। अगली पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों हेरोइन की खेप अमृतसर के सरहद इलाके से खरीद कर लाए हैं। इसके बाद लुधियाना वह लुधियाना के आसपास इलाके में ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचनी थी। आरोपी कपिल ने बताया हिमाचल में कपड़ों की होलसेल करता है।और वरूण ने बताया एक वाहन कंपनी में उसकी एक्टिवा रजिस्टर्ड है। जिसमें एक्टिवा चलता है। आरोपितों से आगे की करवाई में अधिक पूछताछ व खुलासों के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया जाएगा।

3
429 views